खुफिया एजेंसियों द्वारा किए गए अपने तरह के एक अलग ही सर्वे के अनुसार
आतंकी संगठन आईएसआईएस में दिलचस्पी लेने वाले शहरों में श्रीनगर और मुंबई उन टॉप पांच शहरों में शामिल हैं, जहां के युवा इंटरनेट के जरिए इस संगठन के बारे में जानकारी ले रहे हैं। चिंता की बात ये है कि इन शहरों में बड़े और छोटे शहर दोनों शामिल हैं। एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक इन शहरों में आईटी शहर बेंगलुरू और हैदराबाद के साथ गुवाहाटी तो शामिल हैं ही, पुणे का उपनगरीय इलाका चिंचवाड़ और यूपी का उन्नाव भी शामिल है। सर्वे में यह बात भी सामने आई कि आईएस में दिलचस्पी 18 से 30 साल के युवा दिखा रहे हैं। इस बात से यह संकेत मिलते हैं कि सोशल मीडिया के कारण आने वाले समय में भारत की शांति खतरे में पड़ सकती है।